Patna पहुंचा Ganga Vilas Cruise....यात्रियों का राजधानी पटना में हुआ स्वागत
Jan 17, 2023, 14:22 PM IST
वाराणसी से 31 स्वीटजरलैंड के पर्यटकों को लेकर चला गंगा विलास क्रूज सोमवार की शाम पटना पहुंचा ( Ganga Vilas Cruise in Patna...इस क्रूज को लेकर वदेशी पर्यटक भी उत्साहित हैं...और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी उत्साहित हैं...पटना में मंगलवार को स्वीटजरलैंड के विदेशी पर्यटक पटना हरमंदिर साहिब,गोलघर,बिहार म्यूजियम और यहां के दूसरे महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगे...देखिए पूरी ख़बर...