Garba in Train: मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रियों ने किया जबरदस्त गरबा, वीडियो वायरल
Oct 22, 2023, 16:22 PM IST
Garba Viral Video: नवरात्रि का उत्साह हर तरफ देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन से सामने आया है. यात्रियों ने अपनी यात्रा के दौरान यात्रा को उत्सव में बदल दिया. वायरल वीडियो में इस त्योहार का सार कैद किया गया है. मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री गरबा की धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं. पूरे देश में फैला नवरात्रि का खुमार, नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का उत्साह भारत के अलग-अलग हिस्सों में फैल गया. मुंबई में, जो अपनी तेज़ जीवनशैली के लिए जाना जाता है. इस बीच फेस्टिवल का एक अनोखा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.