वैशाली-औधगिक थाना क्षेत्र में दूध प्लांट में गैस लीकेज
Jun 25, 2023, 11:33 AM IST
वैशाली-औधगिक थाना क्षेत्र में दूध प्लांट में गैस लीकेज. आपको बता दें कि राज डेयरी प्लाट में गैस लीकेज से एक की मौत जबकि पचास लोग बीमार पड़ गए. गंभीर रूप से बीमार लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया. कई लोगों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज. पटना में मंगाई गई विशेष सहायता.