Gaya Aircraft News: क्रैश हुआ सेना माइक्रो Aircraft, अंदर बैठे थे दो पायलट, देखें वीडियो
Gaya Army Micro Aircraft Crash: बिहार के गया जिले के बोधगया प्रखंड के कंचनपुर गांव में मंगलवार की सुबह यानी कि आज सुबह 6 बजे सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में जा गिरा. बताया जा रहा है कि इंजन में तकनीकी खराबी होने के कारण अचानक इंजन फेल हो गया. जिसके बाद सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट के अंदर एक महिला और एक परुष पायलट बैठे हुए थे. जबकि एयरक्राफ्ट में बैठे दोनों पायलट बिल्कुल सुरक्षित बताए जा रहे हैं.