Gaya News: महाबोधी मन्दिर में बौद्ध भिक्षु ने की चोरी, वीडियो हुआ वायरल
Gaya News: गया के महाबोधी मंदिर से एक बौद्ध भिक्षु ने गर्भगृह से दान में चढ़ाए गए रुपये चोरी किया है. बौद्ध भिक्षु के चोरी करते समये का वीडियो वायरल हुआ है. और सोशल मीडिया पे भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बौद्ध भिक्षु भगवान बुद्ध पर दान पत्र में चढ़ाए गए रुपये को उठाया. और अपने साथ लाये झोले में डाल कर भगवान बुद्ध को पैर छू नमन करता दिखा. देखिए पूरा वीडियो.