Gaya News: शराब से लदी गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, लोगों में लूटने की होड़
Nov 01, 2023, 21:16 PM IST
Gaya News: बिहार के गया जिले से सोशल मीडिया के जरिए एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्थानीय लोगों के बीच दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब लूटने की होड़ दिखाई दे रही है. स्थानीय जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार में रखी बाकी शराब की बोतलें जब्त कर ली हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि न तो कार चालक और न ही शराब लुटेरा किसी की पकड़ में आया. घटना के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि यह मामला गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मंगलवार 31 अक्टूबर की शाम की बताई जा रही है. बिहार के गया जिले के डोभी के पास शराब से लदी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.