गया: रेलवे पुलिस का भयावह चेहरा, चलती ट्रेन से युवक को फेंका
Oct 02, 2018, 20:27 PM IST
गया में रेलवे पुलिस का भयावह चेहरा बेनकाब हुआ है. जीआरपी के पुलिसकर्मियों पर पैसे के विवाद के बाद युवक को चलती ट्रेन से फेंकने का आरोप है. मामला रांची से पटना जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का है. जब GRP के पुलिस कर्मियों का वेंकेटेश से पैसे वसूलने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने वेंकेटेश को चलती ट्रेन से फेंक दिया. इसके बाद ट्रेन के दूसरे यात्रियों ने हंगामा किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 28 सितंबर को कोडरमा और गया के बीच हुई. ट्रेन में सफर कर रहे लोगों का कहना था कि जिस यात्री को ट्रेन से फेंका गया.उसने टीटीई से टिकट बनवा लिया था .बावजूद इसके उसके पुलिसकर्मियों ने साथ मारपीट की और उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. वहीं रेलवे पुलिस का अलग ही तर्क है. पुलिस के मुताबिक दो युवक नशे में झगड़ रहे थे और पुलिस को देखकर उसमें से एक युवक ट्रेन से कूद गया.वहींं दूसरे युवक कृष्ण शर्मा को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि वारदात के दौरान मृतक के दोस्त कृष्णा शर्मा ने पुलिस का वीडियो बनाया था.उसी वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है.