इशारो-इशारों में गहलोत ने हाईकमान को बता दिया अपना इरादा !
Oct 02, 2022, 23:55 PM IST
Ashok Gehlot : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बापू को श्रद्धांजलि दी. मीडिया से रूबरू हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि '102 विधायकों को मैं नहीं भूल सकता हूं. 102 विधायकों ने 'सरकार बचाई, हमारा राजस्थान में चुनाव जीतना बहुत आवश्यक है. इससे कांग्रेस फिर से मजबूत होने की ओर बढ़ेगी. सरकार को रिपीट कराने के लिए पूरी मेहनत से जुटेंगे. मैं मुख्यमंत्री रहूं या न रहूं, प्रदेश में मिलकर सरकार बनाएंगे'...इस तरह इशारो-इशारों में गहलोत ने हाईकमान को अपना इरादा बता दिया !