Ghaziabad LED TV Blast : अगर आपके घर में भी है ये टीवी तो हो जाइए सावधान, वरना बम के तरह हो सकता है ब्लास्ट
Oct 05, 2022, 14:33 PM IST
Ghaziabad LED TV Blast : अगर आपके घर में भी है LED टीवी है तो सावधान हो जाइए, वरना बम के तरह हो सकता है धमाकेदार ब्लास्ट हो सकता है. दरअसल इस गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में एक LED टीवी ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई.