Ghulam Nabi Azad ने कहा- `Rajouri जैसी घटनाओं का असर Jammu Kashmir के मुसलमानों पर पड़ता है`
Jan 06, 2023, 20:22 PM IST
साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिंदू परिवारों पर हुए आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ नजर आई. इस आतंकी हमले को लेकर हर तबके और हर धर्म के लोगों में गुस्सा था. राजौरी की घटना से डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद भी आहत हुए. ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकवादियों पर बरसते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया कुछ और ही नजर आती है और इसका खामियाजा निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ता है.