विशालकाय हाथी ने तीन किलोमीटर तैर कर अपनी और महावत की बचाई जान, देखें वायरल वीडियो
Jul 13, 2022, 14:22 PM IST
पटना से सटे राघोपुर में गंगा नदी में एक महावत के बड़े हाथी के साथ तैरने का वीडियो वायरल हो रहा है. विशाल गजराज ने 3 किमी की दूरी तक पानी में तैरकर अपनी और महावत की जान बचाई.