महिला के गर्दन पर रेंगने लगा विशालकाय अजगर, सामने आया डराने वाला ये वीडियो |Snake Viral Video| Python| Bahraich
Jul 28, 2023, 14:33 PM IST
Snake Viral Video: बहराइच से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल बहराइच में सोते समय अचानक एक महिला के गर्दन पर विशालकाय अजगर रेंगने लगा. जिसके बाद महिला ने उसे चूहा समझ कर बाहर फेंकने की कोशिश की तो सांप ने महिला के हाथ में डस लिया. ये पूरा मामला थाना खैरी घाट के बस्ती पुरवा सधुवा पुर गोकुलपुर गांव की है.