गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच 114 पर गाड़ियों से ही नहीं, पैदल चलना भी मुश्किल
Fri, 30 Jun 2023-2:38 pm,
मॉनसून की पहली ने सड़कों की पोल खोलनी शुरू कर दी है. पहली बारिश में ही गिरिडीह-बेंगाबाद मार्ग तालाब में तब्दील. लबालब पानी जमा होने से लोगों को हो रही भारी परेशानी. कुछ महीनों पहले ही लाखों रुपए बनाई गई थी सड़क. पुल के पास से कॉलेज मोड़ तक सड़क पूरी तरह से जर्जर. आए दिन वाहन सवार इस रोड पर हो रहे हैं हादसे का शिकार