Giriraj Singh ने दी Farooq Abdullah को नसीहत, Jammu-Kashmir के मामले में कह दी ये बात
Giriraj Singh On Farooq Abdullah: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'देखिए कोई व्यक्ति आज भारत को थ्रेट नहीं करें, चाहे फारूक अब्दुल्ला हो, चाहे पाकिस्तान हो. भारत खुद सक्षम है. आज कश्मीर की हालात सुधर गए हैं. जिनको नहीं दिखाई दे रहा है कि वह नहीं देखें. कश्मीर सुधर रहा है कश्मीर में अमन, चैन, शांति, हो रहा है'. देखें वीडियो.