Giriraj Singh ने Farooq Abdullah और Nitish Kumar के साथ-साथ राम मंदिर पर जाहिर की प्रतिक्रिया
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फारूक अब्दुल्ला को लेकर बयान देते हुए कहा कि फारूक साहब कुछ दिन पहले रिटायर एसपी नवाज पढ रहे थे, उनका हत्या करने वाला कौन था. आतंकवादी था या फिर वहां के लोग थे . अगर लोग थे आप जानते हैं नाम तो आपको बताना चाहिए सरकार को गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में लगातार उन्माद फैलाया जा रहा है लेकिन नीतीश कुमार की सरकार मौन साधे रहती है.