Giriraj Singh का Nitish सरकार पर हमला-`JDU-RJD सरकार में भारत को गजवा-ए-हिंद बनाने की साजिश`
Sep 20, 2022, 15:22 PM IST
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj singh ) ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है...गिरिराज सिंह ने कहा-'जो भी आतंकवाद में पकड़ा जाता है...वो कहता है इस साल तक भारत मुस्लिम राष्ट्र होगा...ये सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे हैं या बिगाड़ रहे हैं...JDU-RJD सरकार में भारत को गजवा-ए-हिंद बनाने की साजिश हो रही है...हमारी सरकार बनेगी तो हम ये सब खत्म करेंगे...