Viral Video: B Praak के गाने पर बीच रास्ते में डांस करनी लगी लड़की, सड़क पर उमड़ा लोगों का हुजूम
Jul 12, 2023, 13:37 PM IST
सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में लड़की बी प्राक (B Praak) के गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. सड़क पर जैसे ही लड़की ने डांस करना शुरू किया लोगों का हुजूम वहां लगने लगा. देखते ही देखते ये वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अबतक इस डांस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.