`लंदन ठुमकदा` गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल
Apr 24, 2023, 20:44 PM IST
सोशल मीडिया पर अक्सर डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो इंटरनेट पर रातों-रात वायरल हो जाते हैं जिनमें गानों पर सनसनीखेज मूव्स होते हैं जो लोगों को उन्हें फिर से बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. कई कलाकार विभिन्न गानों पर डांस करते हुए अपनी क्लिप भी शेयर करते हैं. अब, इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक डांस वीडियो में एक तिकड़ी फिल्म क्वीन के गाने लंदन ठुमकदा पर थिरकती नजर आ रही है. इस क्लिप को 1 मार्च को शेयर किया गया था. वीडियो देखें