नन्हें जिराफ के साथ लड़की की प्यारी दोस्ती, जमकर हो रही वीडियो वायरल
Nov 21, 2022, 18:55 PM IST
Viral Video : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही वीडियो एक नन्हें जिराफ और एक लड़की की है. वीडियो में दोनों को साथ देखा जा सकता है. वायरल हो रही वीडियो में नन्हा जिराफ महिला के सेल्फी क्लिक करवा रहा है और उछल कूद कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने नन्हें जिराफ ले बहुत सारी प्यार भरी कमेंट की है और साथ ही लड़की की जिराफ के साथ दोस्ती की भी जमकर तारीफ की है.