Ranidih Gupta Dham: गुफा के अंदर नागिन की तरह करने लगी लड़की, देखने वाले हुए हैरान
Ranidih Gupta Dham Nagin Video: झारखंड के रानीडीह में स्थित गुप्ता धाम गुफा में शंकर जी की स्थापना बहुत पहले की गई है. ऐसे में श्रावण मास के सोमवारी को यहां लोग भगवान शिव की पूजा करने आते हैं. लेकिन सावन की दूसरी सोमवारी को लोग पूजा करने आए. तो एक लड़की को गुफा के अंदर देखा गया. वो लड़की गुफा के अंदर नागिन जैसे हरकतें कर रही थी. जिसके बाद उसको देखने के लिए गुफा के पास भीड़ उमड़ पड़ी. देखें वीडियो.