बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में छात्राओं दबदबा
Mar 22, 2023, 15:44 PM IST
कल 22 मार्च को जारी बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट में तीनों संकायों में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला. प्रत्येक संकाय में छात्राओं का सफलता प्रतिशत देखें तो 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.74 प्रतिशत रहा. लड़कियों की रिजल्ट की बात करें तो 84.33 प्रतिशत पास परसेंटेज रहा वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 80.16 प्रतिशत रहा.