Gopalganj By Elections 2022: गोपालगंज में उपचुनाव बनी नाक की लड़ाई
Nov 01, 2022, 19:11 PM IST
लालू प्रसाद यादव का गृह जिला और चार बार से जीत रही बीजेपी....इस विधानसभा सीट का नाम है गोपालगंज और यहां हो रहे हैं उपचुनाव. जाहिर सी बात है कि ये नाक की लड़ाई बन गई है. मुकाबला रोचक इसलिए है क्योंकि यहां त्रिकोणीय मुकाबला होगा. ओवैसी के तड़के से किसका सियासी जायका बिगड़ेगा, ये भी देखने वाली बात होगी. नतीजा जो भी हो लेकिन गोपलगंज के नतीजे बिहार की सियासत पर असर डालेंगे, इसलिए ये मुकाबाल बेहद अहम है.