Gopalganj में भीषण सड़क हादसा, दो की हुई मौत, RJD नेता गंभीररूप से घायल
Dec 08, 2023, 14:21 PM IST
सीवान में गोपालगंज (Gopalganj) के राजद नेता(RJD leader) प्रदीप देव की कार और एक ट्रक में भीषण टक्कर हुई. इस सड़क हादसे में राजद नेता प्रदीप देव गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई हैं. मृतकों में एक महिला डॉक्टर और एक एमआर हैं. घायल राजद नेता को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के समीप की है. मृतक की गोपालगंज के रणधीर कुमार और डॉ मुस्कान कुमारी की रूप में हुई हैं. बताया जा रहा है कि राजद नेता अपनी कार से सिवान में शादी समारोह में शिरकत करके गोपालगंज जा रहे थे. तभी सीवान जिला के मैरवा के पास खड़ी ट्रक में उनकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.