`शराबबंदी वापस ले सरकार` -केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
Nov 29, 2022, 20:33 PM IST
बिहार में शराबबंदी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. शराबबंदी की सफलता को लेकर भाजपा कई बार सवाल उठा चुकी है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी इस पर सवाल खड़ा किया है और कहा है कि सरकार को अब इसे वापस ले लेना चाहिए. इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी शराबबंदी का सवाल खड़ा कर दिया है.