क्या आप भी देते हैं गाली या बोलने में लड़खड़ाते हैं? जानिए कौन से ग्रह हैं नाराज
Jul 26, 2023, 17:23 PM IST
कुंडली के दूसरे, तीसरे और आठवें भाव का हमारी भावनाओं और वाणी पर बहुत प्रभाव पड़ता है. राहु और मंगल की उपस्थिति आपकी भाषा को और भी अधिक कठोर बना देती है. कई ज्योतिषियों के अनुसार गाली देना सिर्फ एक आदत नहीं है बल्कि कई ग्रहों का प्रभाव भी इसका कारण होता है. जानिए शनि का वाणी पर प्रभाव.जानिए बुध का प्रभाव कैसे आपके मुख से कुछ गलत निकल सकता है.