Kurhani में हार के बाद महागठबंधन का Cm Nitish पर निशाना
Dec 09, 2022, 12:55 PM IST
मुजफ्फपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज गुरुवार को सामने आ गया. बीजेपी के केदार गुप्ता ने यहां जेडीयू के उम्मीदवार पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को हरा दिया. कुढ़नी में जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है और पार्टी इसे महागठबंधन के लिए खतरे की घंटी बता रही है. हालांकि, महागठबंधन नतीजों की समीक्षा की बात कर रही है....देखिए पूरी ख़बर !