दूल्हे के दोस्त का स्टेज पर घूंघटदार एंट्री, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल
May 29, 2022, 20:22 PM IST
इस वायरल वीडियो में दूल्हे के दोस्त स्टेज पर दुपट्टे से घूंघट करके डांस करते हुए आता है. बैकग्राउंड में करण अर्जुन का गाना ''राना जी मुझे माफ करना गलती मारे से हो गई'' बज रहा है. जिस पर वो इस गाने पर पूरा डांस करता है . इस गाने में उसके और भी दोस्त उसका साथ देते नजर आते है. ये डांस काफी ज्यादा मजेदार लग रहा है और इस गाने के अंत में सारे लड़के मिलकर दूल्हे को ही ले आते हैं और दूल्हा नाचते-नाचते जो पहला दोस्त आया था उसका दुपट्टा उठा कर अपने आप खुद घूंघट करके नाचने लगता है.