Bhagalpur में GRP दारोगा की दबंगई

Jul 08, 2022, 08:22 AM IST

GRP Police Beat Up TTE In Bihar: भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी काम कर रहे दानापुर बाढ़ रेल खंड के बीच बख्तियारपुर में एक बुजुर्ग टीटी को जीआरपी के एक एसआई ने बुरी तरह से पीटा. टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ थाने में जीआरपी एसआई सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दिनेश कुमार सिंह (एसआरटीई) ने बताया कि उनकी ड्यूटी भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13402 डाउन) में सी1 कोच के एसी चेयर कार में थी. वह सीई 1 कोच से अपना काम करते हुए दानापुर से भागलपुर जा रहे थे....देखिए पूरी ख़बर !

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link