रांची में कारोबारी Puneet Agarwal के ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी, कई दस्तावेज किया गया जब्त
Sep 27, 2023, 17:42 PM IST
कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े कारोबारी पुनीत अग्रवाल के ठिकाने पर केंद्रीय जीएसटी की टीम ने मंगलवार देर शाम को छापेमारी की है. यह छापेमारी लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर के छठवें तल्ले पर स्थित पुनीत अग्रवाल के कार्यालय राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में हुई. सीजीएसटी बिहार झारखंड की पटना की टीम के द्वारा पुनीत अग्रवाल के ऑफिस एवं उनके आवास की गहन जांच की. साथ ही उनके लेनदेन और जीएसटी से संबंधित दस्तावेजों की जांच की सूत्रों के अनुसार कार्यबरी द्वारा बड़ी मात्रा में जीएसटी हेरा फेरी कर टैक्स की चोरी करने की बात सामने आई है. दरअसल कंस्ट्रक्शन कारोबारी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के लिए फर्जी कंपनियों से बिल लेते थे और उसी आधार पर जीएसटी सेटअप का लाभ उठाते थे. छापेमारी कर रही टीम को इससे जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं. वहीं जानकारी यह भी है कि राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के तीन पार्टनर हैं जिनमें पुनीत अग्रवाल वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल शामिल है.