Guru Gobind Singh Jayanti 2022 : गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज, जानिए इनके कुछ असुन्ने किस्से…
Dec 29, 2022, 09:55 AM IST
Guru Gobind Singh Jayanti 2022 : आज गुरु गोबिंद सिंह की जयंती है. 22 दिसंबर, 1666 को पटना साहिब में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी जन्मे थे. इनके पिता का नाम गुरु तेग बहादुर और माता का नाम गुजरी था. पिता तेग बहादुर जी के बलिदान के बाद गुरु गोबिंद सिंह जी ने 09 वर्ष की में गुरु गद्दी को संभाली थी.