सावधान! SIM swap fraud कर जालसाज मिनटों में उड़ा रहे मेहनत की कमाई, जानें क्या है यह और कैसे बचें इससे?
Oct 29, 2023, 19:26 PM IST
What Is SIM swap fraud: इस ऑनलाइन दुनिया में कई तरह के फ्रॉड चल रहे हैं. हैकर्स हर तरह से लोगों को झटका देने की प्लानिंग में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक तरीका है सिम स्वैप. इस तरह के स्कैम में हैकर्स का आपके सिम पर कंट्रोल हो जाता है. इसके बाद वे कई तरह की धोखाधड़ी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल.