Hajipur News: तूफान में बह गया पीपा पुल, पुल टूटने से शहर से टूटा संपर्क
Jun 28, 2023, 17:15 PM IST
राघोपुर दियारा को जोड़ने वाला जिमदारी घाट चकौसन पीपा इलाज पुल मंगलवार की दोपहर आई आंधी में बह गया. जिससे राघोपुर दियारा के लोगों का हाजीपुर से जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क समाप्त हो गया. दोपहर में आई आंधी में जिमदारी घाट की ओर से दो भागों में बना पीपा पुल हवा की रफ्तार और नदी के पानी में बह गया. जिससे पुल पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. लोगों को नाव के सहारे नदी पार करनी पड़ी. राघोपुर की 22 पंचायतों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है.