हाजीपुर: युवक को 100 मीटर तक घसीटते रहे लुटेरे
Apr 23, 2019, 18:18 PM IST
बैंक से मिले लोन का पैसा ले जा रहे युवक से अपराधियों ने ढाई लाख रुपए लूट लिए. लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों पीड़ित को करीब सौ मीटर तक सड़क पर घसीटा. लूट की सनसनीखेज वारदात हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमली में हुई है.