DM Viral Video: गुस्से से लाल पीली हुई डीएम, देखें वीडियो
Aug 13, 2023, 13:54 PM IST
DM Viral Video: हल्द्वानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नैनीताल की डीएम वंदना को सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर गुस्से में नजर आई. दरअसल डीएम वंदना आपदा के बाद स्थलीय निरीक्षण पर निकली थी, हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे लोगों ने सिंचाई की नहर लंबे समय से साफ ना होने की शिकायत डीएम से की...लेकिन इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी सफाई पेश करने लगे, फोटो दिखाने लगे, फिर क्या था, डीएम वंदना को अधिकारियों क़ी नाकामी पर गुस्सा आ गया.