हमीरपुर जिलाधिकारी कोर्ट में पेश की गई अनूठी मिसाल, डीएम ने संस्कृत में सुनाया फैसला
Sep 11, 2022, 17:57 PM IST
हमीरपुर के जिला मजिस्ट्रेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी ने एक फैसला सुनाने के दौरान उन्होंने अनोखा मिसाल पेश किया. उन्होंने अपने कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान वकीलों के सामने संस्कृत भाषा में फैसला सुनाया. इसे देखकर वहां खड़े वकील भी हैरत में रह गए. DM ने न सिर्फ संस्कृत में अपना फैसला सुनाया, बल्कि संस्कृत में ही आदेश भी जारी किया. फैसला सुनाते जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.