Sultanganj News: Hansraj Raghuwanshi ने सुल्तानगंज में बांधा समा, Sawan के पहले दिन गूंज उठा अजगैबीनाथ धाम
Hansraj Raghuwanshi In Sultanganj: सावन का महीना आते ही अजगैबीनाथ नगरी सुल्तानगंज भक्ति भजनों और महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो गया. दरअसल, सावन के पहले दिन सुल्तागंज में मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने समा बांध दिया. बता दें कि वहां हंसराज ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर जिलाधिकारी, एसएसपी समेत हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. देखें वीडियो.