शिमला में हनुमान जी की विशाल 108 फीट ऊंची प्रतिमा, करें भव्य दर्शन
Oct 23, 2022, 16:55 PM IST
शिमला के जाखू में स्थित हनुमान का मंदिर एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग दर्शन करने आते हैं. प्राचीन धारणा है कि राम-रावण युद्ध के दौरान लक्ष्मण के मूर्छित हो जाने पर संजीवनी बूटी लाने के समय हिमालय पर जाते हुए हनुमान जी यहां पर रुके थे. उसके बाद यहां पर यक्ष ऋषि के द्वारा हनुमान जी का मंदिर बनवाया गया था. फिलहाल में ही जाखू मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जिसे शिमला में कहीं से भी लोगों द्वारा देखा जा सकता है.