Happy Birthday Esha Gupta : बोल्डनेस में नहीं है कोई ईशा गुप्ता का सानी, देखें कैसे बनी इतनी बोल्ड
Nov 28, 2022, 09:44 AM IST
Happy Birthday Esha Gupta : आज ईशा गुप्ता अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. ईशा का जन्म 28 नवंबर 1985 में दिल्ली में हुआ था. एक्ट्रेस की अपनी हॉटनेस की वजह से फैन फॉलोइंग लाखों में हैं. लास्ट बार ईशा गुप्ता को वेब सीरीज ‘आश्रम-3’ में देखा गया था. जन्नत 2 से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ईशा बुरी नजर पर बहुत विश्वास करती हैं.