Happy Birthday Sachin Tendulkar : सचिन के 50वें जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग को लटकना पड़ा उल्टा
Apr 24, 2023, 17:13 PM IST
Happy Birthday Sachin Tendulkar : सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा है ''मैदान पर जो आपने कहा, उसका उल्टा ही किया, तो आज आपके 50वें जन्मदिन पर तो आपको शीर्षासन करके विश करना ही था. #HappyBirthdaySachin"