Happy New Year 2023 Bhojpuri New Song viral : शूटिंग सेट पर ही खेसारी लाल यादव का बन गया मूड पूनम दुबे संग कर बैठे ऐसी हरकत
Dec 27, 2022, 13:11 PM IST
Happy New Year 2023 Bhojpuri New Song viral : भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने एक्टर खेसारी लाल यादव के नए गाने सब के खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी की इस साल के कई वीडियोज यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहे हैं.