Happy New Year 2023 : नए साल पर Ranchi के Pahadi Baba Mandir में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Jan 01, 2023, 16:55 PM IST
New Year 2022 : साल 2023 के आगाज के साथ ही पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूब गई है....इसी मौके पर बिहार और झारखंड में भी जश्न का माहौल है...राजधानी रांची के मंदिरों और पार्कों में भारी भीड़ है... रांची के पहाड़ी मंदिर में लोग नए साल के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहें हैं... देखिए पूरी ख़बर !