Happy Teacher`s day 2023: `टीचर्स डे` पर शिक्षकों को मिला ये खास तोफा, स्कूलों में छुट्टियों कटौती के फैसले वापस
रोहित Sep 05, 2023, 08:33 AM IST Happy Teacher's day 2023: बिहार के सभी स्कूलों में होने वाली कुल 23 छुट्टियों को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद सभी शिक्षक इसके खिलाफ हो गए थे. इसको लेकर लगातार बिहार सरकार को घेरा भी जा रहा था, हालांकि इस सब के बाद अब सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों कटौती के फैसले वापस.