Viral Video: नौकरी मिलने की खुशी में शिक्षिकाओं ने भोजपुरी गानों पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
Nov 14, 2023, 11:45 AM IST
बीपीएससी के शिक्षक शिक्षिकाओं के भर्ती के बाद ऐसे ही चर्चा में बना हुआ है. इस बार नौकरी मिलने की खुशी में शिक्षिकाओं ने भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाकर एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. दरअसल मामला जमुई जिले के गिद्धौर डाइट सेंटर का है जहां बीपीएससी के द्वारा आयोजित बिहार शिक्षक नियोजन में सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन इस ट्रेनिंग को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का आदेश काफी चर्चा में रहा है. दिवाली से लेकर छठ तक सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग के फरमान के बाद काफी चर्चा हुई थी, लेकिन बीपीएससी नियोजित शिक्षक ट्रेनिंग ले रहे हैं, लेकिन अब यह ट्रेनिंग एक अलग ही कारण से चर्चा में है। एक तरफ जहां केके पाठक ने शिक्षकों को दिवाली में घर जाने से रोका तो शिक्षक ट्रेनिंग सेंटर में ही मौज मस्ती करने लगे. भोजपुरी गाने लगाए और ठुमके लगाने लगे.