Sawan:सावन के चौथी सोमवारी पर `हर-हर महादेव’ गूंज उठा चारों ओर
Jul 31, 2023, 09:19 AM IST
Sawan: सावन का पावन महीना चल रहा है और इस बार विशेष संयोग के साथ सावन माह में पुरुषोत्तम मास है. जिसको लेकर आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. आज सावन माहीने की चौथी सोमवारी और पुरुषोत्तम माह की दूसरी सोमवारी है. यूपी, एमपी से ज्यादातर कांवड़िया बाबा धाम पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या भीड़ मंदिर में देखी गई. सावन माह की सोमवारी को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रही है.