भाभी के कमर तोड़ डांस ने धड़काया युवाओं का दिल, वायरल हो रहा धांसू वीडियो
Feb 02, 2023, 18:22 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला हरियाणवी गाने पर कमर लचकाती नजर आ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर ताबड़तोड़ कमेंट किए हैं. वीडियो में महिला मैं तेरी हेमामालिनी तू मेरा धर्मेंद्र बन जाइए गाने पर कातिल अदाओं का जलवा बिखेर रही है. कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने मजेदार कमेंट कर हुए लिखा की बस भाभी बस.