शादी में हर्ष फायरिंग से दो गंभीर रूप से घायल, वीडियो हुआ वायरल
Dec 08, 2022, 10:11 AM IST
Viral Video : भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग हुई जिसमें दो लोग घायल हो गये हैं . हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दुकानदार समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जख्मियों में पवना थाना क्षेत्र के काकनडीहरा गांव निवासी अयोध्या साह के 45 वर्षीय पुत्र विनोद साह एवं उसी गांव के निवासी राजकुमार साह का 22 वर्षीय पुत्र मनोज साह उर्फ रजनी है. इसमें विनोद साह पेसे से व्यवसायी हैं. जयमाला कार्यक्रम के दौरान लोग फोटो खींच रहे थे. उसी दौरान पीछे में खड़े एक युवक द्वारा फायरिंग कर दी गई. जिसमे फायरिंग के दौरान दोनों को गोली लग गई.