Harsh Firing:पटना में शादी समारोह के दौरान धांय धांय चली गोली, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
May 07, 2023, 08:44 AM IST
Harsh Firing : सोशल मीडिया पर पटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी समारोह के दौरान धांय धांय गोली चल रही है. ये वीडियो पटना का बताया जा रहा है, हालांकि हम इस वीडियो का पुष्टी नहीं करते.