शादी समारोह के दौरान दनादन हुई हर्ष फायरिंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Mar 14, 2023, 17:55 PM IST
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कई मामले सामने आते रहे हैं. एक बार फिर खगड़िया के सोशल मीडिया में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ऑर्केस्ट्रा डांसर डांस कर रही है. इसी बीच एक शख्स हाथ में राइफल लिए दनादन फायरिंग कर रहा है. फायरिंग के दौरान आप देख सकते हैं कि डांसर भी डर जाती है. वायरल वीडियो गणगौर थाना क्षेत्र के गंगिया गांव का बताया जा रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं करता है. कहा गया है कि कई बार ऐसा देखा गया है कि हर्ष फायरिंग के दौरान गलती से लोगों की मौत हो जाती है. उसके बावजूद लोग खुशी से फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.