10-12 लोग बैठ जाएँ, ऐसी बाइक देखी है आपने ?
Mar 03, 2023, 18:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे अआप देख सकते है की बाइक पर एक दो नहीं बल्कि 8 लोग एकसाथ बैठ जाते हैं. लोगों ने इस इनोवेटिव बाइक को देख कर अलग अलग प्रतिक्रिया दी है. वीडियो को देख जहां लोगों ने हैरानी जताई वहीं इस जुगाड़ पर हंसी भी उड़ाई. देखें आखिर ऐसा क्या किया बाइक के मालिक ने.