Hazaribag News: कारोबारी की मौत का क्या है राज ?
Jan 16, 2023, 04:55 AM IST
हजारीबाग (Hazaribag News) में व्यवसायी की मौत पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. पुलिस पर गंभीर इंल्जाम भी लगे हैं. आखिर पूछताछ के लिए व्यवसायी को थाना लाने के बाद उसे अस्पताल में क्यों भर्ती कराना पड़ा और फिर उसकी मौत कैसे हो गई. इसके बाद बाद हजारीबाग में बवाल हुआ है.